Latest Syllabus & Teaching by Expert Faculties Separate Computer for Every Student & Colored Computers in Lab & Theory with help of Computer, Online Test, Online Study Material & Videos Classes, Nalanda Technical & Management College.If You Want to Know About Fee Franchise Get Now Computer Franchise Set Up Your Own Computer Vocational Start a Best No.1 Education Institute, Join Now/become OUR Chanel Partner you Can Open Start Your own Brand Name Computer Center anywhere in India, Low Investment

No.1 Education & Job Consultancy Brand in India

#प्रवेश प्रारंभ.... (बुंदेलखंड में विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त संस्थान) #कंप्यूटर कोर्स - पीजीडीसीए, डीसीए, ओएमसी, एमडीआईएसटीएम, एमएस ऑफिस, डीटीपी, टैली, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि l #पोस्ट ग्रेजुएट्स कोर्सेज - एमसीए, एमबीए, एमकॉम, एमएससी (सभी विषय), एम ए (सभी विषय) एमएसडब्ल्यू, एमलीब, एमटेक, एम एड, पीजीडी वाईएन योगा पीएचडी (सभी विषय) आदि l #ग्रेजुएट कोर्सेज - बीसीए, बीबीए, बीएससी ( I t/cs) बीए (सभी विषय), बीकॉम, बीएससी (सभी विषय) बीलिब, बीटेक, बीएनवाईएस योगा, बीएड आदि l #हाईस्कूल #इंटरमीडिएट - NIOS Board, BOSS (Government Board) #मेडिकल कोर्स - बीफार्मा, डीफार्मा, एमफार्मा, एक्सरे टेक्नीशियन, बीएमएलटी, बीएससीएमएलटी, डीएमएलटी, डेंटल टेक्नीशियन, ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी, ophthalmic टेक्नीशियन, डिप्लोमा इन नर्सिंग असिस्टेंट, CMSEd, डिप्लोमा इन फायर एंड सेफ्टी, पीजी डिप्लोमा इन इंडस्ट्रियल सेफ्टी, कार्डियोलॉजी टेक्नीशियन, ब्लड ट्रांसफ्यूजन टेक्नोलॉजी, ऑप्टोमेट्री डिप्लोमा, जीएनएम, एनएम, बीएससी नर्सिंग, एमपीएच, आदि l #तकनीकी कोर्सेज - पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एवं आईटीआई डिप्लोमा, कंप्यूटर हार्डवेयर, मोबाइल रिपेयरिंग, वीडियो मिक्सिंग आदि l #एजुकेशनल कोर्स - बीएड, बीपीएड, बीटीसी, एमेड, पीएचडी #एग्रीकल्चर कोर्स - बीएससी (एजी), डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर आदि l #जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन - मास्टर ऑफ आर्ट इन जर्नलिज्म, बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म आदि l #स्पेशल स्किल एनहांस कोर्स - डिप्लोमा इन इंश्योरेंस सर्विस, डिप्लोमा इन सॉइल एंड फर्टिलाइजर, हॉस्पिटल फ्रंट ऑफिस मैनेजमेंट कोर्स, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन काउंसलिंग, पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर आदि l #NTT कोर्स - डिप्लोमा इन नर्सरी टीचर ट्रेनिंग, पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन नर्सरी टीचर ट्रेनिंग आदि l #लाइब्रेरी साइंस कोर्स - एमलिब, बीलिब,, डिप्लोमा इन लाइब्रेरियन #नीलिट कोर्सेज - A लेवल, ओ लेवल, सीसीसी, बीसीसी आदि l #पैरामेडिकल कोर्सेज - एमपीटी, बीपीटी, BOOT, BNYS, डिप्लोमा इन हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर, मेडिकल माइक्रोबायोलॉजी, रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी, पीजीडीएमएलटी, क्लिनिकल साइकोलॉजी नेचरोपैथी एंड योग साइंस, एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी आदि l #संस्था सभी कोर्सेज डिस्टेंस एवं रेगुलर मोड पर करने का और देश में रोजगार संबंधित कोर्स उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है आप भी जुड़कर अपना कैरियर बनाए,..शीघ्र प्रवेश प्रारंभ है सीमित सीटें हैं ग्रैजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट एवं तकनीकी, मेडिकल व संगीत के मान्यता प्राप्त डिप्लोमा कोर्स करने के लिए संपर्क करें.

नालंदा कॉलेज निम्न विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है #आइसेक्ट एनएसडीसी Code-U319 #डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय से ऑथराइज्ड (Code-A497673) #रविन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय से ऑथराइज्ड (Code-497673 Banda) #सुभारती विश्विद्यालय, मेरठ से ऑथराइज्ड (Code-607/13) #आईसेक्ट विश्वविद्यालय भोपाल से ऑथराइज्ड (Code-C/V319) #संस्कृति विश्वविद्यालय मथुरा से ऑथराइज्ड #Nielit/ doeacc दिल्ली से ऑथराइज्ड Code -88002943) #महर्षि दयानंद अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन नईदिल्ली से मान्यता प्राप्त (Code- BDN1442/19) #नालंदा कॉलेज आईएसओ 9001:2015 सर्टिफाइड संस्थान है #नालंदा कॉलेज उत्तर प्रदेश एजुकेशन एक्ट अधिनियम के तहत मान्यता प्राप्त एक मात्र संस्थान #फ्रेंचाइजी ऑफर - पूरे भारत में फ्रेंचाइजी हेतु संपर्क करें । मार्केटिंग मैनेजमेंट ऑफिसर कॉन्टैक्ट नंबर- 07985326938🙏 #प्लेसमेंट गारंटी- नालंदा कॉलेज से किसी भी कोर्स करने पर आपको 100 पर्सेंट प्लेसमेंट की गारंटी दी जाएगी.. बेरोजगार युवक जोड़कर अपना कैरियर बना सकते हैं l पता - #ऑफिस - नालंदा कॉलेज, छोटी बाजार, बन्योटा रोड बांदा जिला बांदा #कॉरपोरेट ऑफिस- आईसेक्ट, कानपुर #रीजनल ऑफिस- आईसेक्ट, भोपाल मोबाइल नंबर #94 50 230 544, #88 58 96 8851 Website http://www.nalandacollege.org.in/ Mail Id- care.nalanda@gmail.com Nalanda College Facebook page https://www.facebook.com/nalandacollege.org.in Nalanda College Instagram https://instagram.com/nalandacollegebanda

Read More...
Recently Join Centres
  • SHREE VINAYAK EDUCATION CENTER

    MRS.RASHMI PATEL
    NDC/NC12
  • MODERN GROUP OF EDUCATIONAL INSTITUTE

    ACHUTANAND MISHRA
    NDC/NC11
  • RAJ ARYA STUDENT SOLUTION POINT

    AMIT RAJ
    NDC/NC10
  • shree siddhivinayak college

    Rashmi patel
    NDC/NC09
  • KPP WELFARE FOUNDATION

    rammilan patel
    NDC/NC08
  • Gurukul Computer Education

    sachin
    NDC/NC07
  • New Nalanda COLLEGE

    Chandra pal
    NDC/NC06
Recently Join Student

  • Name : ARUN SINGH
    Course : bachelor of commers
    Branch : Nalanda College

  • Name : AMIT SINGH
    Course : bachelor of commers
    Branch : Nalanda College

  • Name : ZEESHAN KURAISI
    Course : bachelor of computer application
    Branch : Nalanda College

  • Name : Mr. Pawan Gola
    Course : Tally
    Branch : Nalanda College

  • Name : SHYAM
    Course : Tally
    Branch : Nalanda College

  • Name : sachin yadav
    Course : Tally
    Branch : Nalanda College
News & Events
  • welcome

    welcome to nalanda

  • एड्स पर नालन्दा कॉलेज में हुई गोष्ठी

    निज प्रतिनिधि बाँदा. 0.1 दिसम्बर 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस के मौके पर नालन्दा टेक्निकल कॉलेज, छोटी बाजार बाँदा में गोष्ठी का आयोजन किया गया। - इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आचार्य वृन्दावन वैश्य (पूर्व नगर महासचिव सपा) एवंम मुख्य अतिथि श्री सन्तोष कुमार श्रीवास्तव (अध्यक्ष, श्री स्वामी सन्तोषानन्द • शिक्षा समिति) तथा अशोक कुमार गुप्त जी उपस्थित थे। इस गोष्ठी को सम्बोधित करते ● हुए वृन्दावन वैश्य जी नें युवाओं को एड्स फैलने के तरीकों के बारे में बताया उन्होनें कहा कि एड्स किसी व्यक्ति के छूनें, खाना खानें, लेटनें आदि से नहीं फैलना बल्कि - एडस जानकारी के अभाव में फैलता है । उन्होनें बनाया कि एड्स संक्रमित वॉयरस ब्लड से वसंक्रमित सुई से फैल सकता है। 5 और सम्बन्ध सुरक्षित यौन तरीकों को अपनाकर करना चाहिए। उन्होनें एड्स के बारे में बताते हुए कहा कि इसे रोग का अभी तक न तो एलोपैथी, होम्योपैथी और न तो आयुर्वेद में कोई इलाज है और इस रोग से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इसके अलावा कार्यक्रम को यासिर खान, अंशिका जैन, ममता द्विवेदी. राजीव सिंह, शैलेन्द्र गुप्ता, कुलदीप सिंह आदि नें भी सम्बोधित किया। गोष्ठी की अध्यता कर रहे नालन्दा के डायरेक्टर सी०पी० गुप्ता में कहा कि एड्स से बचा जा सकता है। क्योंकि "एड्स की जानकारी ही बचाव है" । उन्होनें कहा कि एड्स संक्रमित लोगों से घृणा न करके उनके साथ प्रेम और सौहार्द्र का सम्वन्ध बनाना चाहिए । अन्त में उन्होनें सभी बच्चों एवम् आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया । 

  • नालन्दा में ७१ शिक्षक सम्मानित

    बांदा, २५ दिसम्बर। शिक्षा जैसे ज्ञान को बिना किसी स्वार्थ के बच्चों के बीच वितरित करने वाले ७१ शिक्षकों को आज नालंदा टेक्निकल कालेज छोटी बाजार द्वारा सम्मानित किया गया।
    डायरेक्टर सीपी गुप्ता, संरक्षक श्रीमती अमिता 'गुप्ता सभासद, संयोजक राकेश दद्दू, संचालक सत्त्येन्द्र गुप्ता सहित आदि लोग मौजूद रहे। कार्यकम की शुरूआत पालिकाध्यक्ष द्वारा ही
    प्रज्जवलन के साथ हुयी। सरस्वती वंदना नालंदा छात्रा कृति जैन व'दीपिक द्वारा व स्वागत गीत संत तुलसी पब्लिक स्कूल छात्राओं और शिक्षिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर विधायक विवेक सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष राजकुमार राज मौजूद रहे। सम्मानित शिक्षक हरीकृष्ण गुप्ता, महेश. प्रसाद, आरऐस साहू, भगवान स्वरूप, विजय यादव, विपिन अवस्थी, राजेश चौरसिया, रमेश, राजीव गुप्ता, अमित सोनी के साथ साथ नालंदा टापर छात्रा दीपिका व छात्र अनुराग, दीपक पाण्डेय संदीप, विवेक मिश्रा इस मौके पर नालंदा अध्यक्ष श्यामचन्द्र गप्त |

  • नालंदा टेक्नीकल कालेज में ७१ शिक्षकों का सम्मान

    श्री इंडिया संवाद बाँदा, २५ दिसम्बर। मोहल्ला छोटी बाजार में संचालित नालंदा टेक्नीकल कालेज में मंगलवार को ७१ शिक्षकों नगर पालिका अध्यक्ष राज ने किया सम्मानित को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष वैश्य राजकुमार राज ने शिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राम व मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। तत्पश्चात नालंदा की छात्राएं कृति जैन एवं दीपिका द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। साथ ही संत तुलसी पब्लिक स्कूल व राष्ट्रीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मेहमानों के बैच अलंकरण की शुरुआत डायरेक्टर सीपी गुप्ता द्वारा की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्री राज ने शिक्षक हरिकृष्ण गुप्ता महेश प्रसाद सक्सेना (प्राचर्य) आरएस साहू, भगवान स्वरुप, राजीव गुप्ता (गुरुजी), विजय यादव, विपिन अवस्थी, राजेश चौरिहा, रमेश व अमित सोनी सहित ७१ शिक्षकों को सम्मानित किया गया है। इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने अनुराग, दोपा पाण्डेय, संदीप, विवेक मिश्रा, भानु प्रताप, रत्नेश, कुलदीप आदि को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया। शिक्षक को सम्मानित करते पालिकाध्यक्ष राजकुमार राज नालंदा की टापर छात्रा दीपिका को भी सम्मानित किया गया। नालंदा कालेज के बारे में प्रकाश डालते हुए डायरेक्टर सीपी गुप्ता ने कहा कि यह एक मात्र सम्पूर्ण कम्प्यूटर कालेज है। बाँदा का यह एक मात्र ऐसा कालेज है जिसमें सभी प्रकार के रोजगार परक कोर्स सफलता पूर्वक संचालित किये जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम चन्द्र गुप्त ने की। नगर अध्यक्ष व्यापार सभा राकेश गुप्ता दददू कार्यक्रम के संयोजक रहे। संचालन सतेन्द्र गुप्ता ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम प्रभारी मनीष गुप्ता रहे। गुरु जी' को विशेष सम्मान ' बाँदा, २५ दिसम्बर। पिछले कई सालों से शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षक के रुप में कार्य कर रहे राजीव गुप्त उर्फ गुरू जी को नालंदा कालेज में विशेष रुप से सम्मानित किया गया। संत कुमार सुरेश, ओमजी, सिद्धनाथ गुप्त, बाबूलाल गुप्त, रामेश्वर गुप्त, बाबूलाल पहलवान आदि उपस्थित |

  • गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई

    बांदा। नालंदा टेक्निकल कालेज में शनिवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई। बच्चों ने गोविंद सिंह के जीवन पर आधारित नाटक और गीत पेश किए। राजीव गुप्त (गुरुजी) ने कहा कि भारत आतंकवादियों के निशाने में है। ऐसे में गुरु गोविंद सिंह जैसे साहसी एवं बलिदानी की जरूरत है। व्यापार सभा नगर अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में बताया। इस अवसर पर नगर पालिका सदस्य अमिता गुप्ता समेत अनिल गुप्ता, अरविंद बड़ौनिया, ओमबाबू गुप्ता, सुरेश, संजीव, डा. सुनील, रमेश जौहरी, यासिर खान, राजीव सिंह, अंशिका जैन, अंबिका चौबे, मीनाक्षी विद्यार्थी, शैलेंद्र, प्रियंका, सुधा, नीतू, रामआसरे गुप्त आदि शामिल रहे। संचालन मनीष गुप्त ने किया। निदेशक सीपी गुप्ता ने सभी का आभार जताया।

  • गुरु गोविंद के बलिदान का अनुसरण करने पर जोर

    नालंदा टेक्निकल कालेज में धूमधाम से मनाई गई जयंती बांदा, (हिसं.)। गुरु गोविंद सिंह
    की जयंती नालंदा टेक्निकल कालेज छोटी बाजार में शनिवार को धूमधार्मा से मनायी गयी। शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं गुरु गोविंद के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बच्चों ने गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर आधारित
    नाटक एवं गीत प्रस्तुत किये। अध्यक्षता कर रहे राकेश गुप्ता ददू ने गुरु गोविंद सिंह जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व में प्रकाश डाला। राजीव गुप्ता ने कहा कि कहा
    कि इस समय भारत आतंकवादियों के निशाने पर ऐसे समय में गुरु गोविंद सिंह जैसे साहसी एवं बलिदानी व्यक्तित्व का अनुश्रवण कर आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिये। सीपी गुप्ता ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जैसा महान व्यक्ति जिसने राष्ट्रधर्म का संदेश देकर वर्तमान पीढ़ी में जागरूकता पैदा की है। ऐसे महान व्यक्तित्व को याद उनकी नीतियों का अनुश्रवण करना चाहिये। कार्यक्रम में मनीष गुप्ता, अनिल गुप्ता, सुरेश, संजीत, सुनील, रमेश, राजीव, अंबिका चौबे, रामआसरे, अमिता गुप्ता आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

  • मेले में 276 प्रतिभागियों का साक्षात्कार के लिए हुआ चयन

    आईसेक्ट-एनएसडीसी ने किया रोजगार मेले का आयोजन | लोकस्वर मीडिया नेटवर्क बिलासपुरा भारत में कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी स्तर पर कार्य कर रही संस्था आईसेक्ट ने भारत सरकार के नेशनल स्किल डेवलपमेंट कार्पोरेशन के साथ मिलकर 20 फरवरी मंगलवार का आईसेक्ट रिजनल ऑफिस बिलासपुर में रोजगार मेले को आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले का उद्देश्य बेरोजगार तथा कुशल युवाओं को राष्ट्रीय व स्थानीय नियोक्ताओं के माध्यम से रोजगार प्रदान करना है। आईसेक्ट एनएसडीसी रोजगार मेला ग्रामीण एवं अर्धशहरी क्षेत्रों के प्रशिक्षित युवाओं को स्थानीय स्तर पर नियुक्ति के अवसर प्रदान करेगा। इस रोजगार मेले में 479 प्रत्याशियों ने भाग लिया जिसमें 276 प्रतिभागियों को दूसरे राउंड के फाइनल साक्षात्कार के लिये कंपनी के द्वारा चयन किया गया, इस रोजगार मेले में 15 से अधिक राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर की कंपनियां शामिल हुई। इसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय ब्रांड्स है जो ग्रामीण व अर्धशहरी क्षेत्रों में अपनी पैठ बढ़ा रही है। वहीं स्थानीय स्तर पर भाग लेने वाली कंपनियों में नव किसान बायो प्लांटेक प्रमुख है। आवेदक की शैक्षणिक योग्यताओं और अनुभव के आधार पर यह कंपनियां 9 हजार से 20 हजार रुपए तक मासिक वेतन चयनित उम्मीदवारों को देंगी। आईसेक्ट एनएसडीसी रोजगार मेले में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क रहा। कंपनियों के द्वारा ऑन स्पॉट इंटरव्यू के पश्चात् चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लैटर दिया गया और भविष्य में रिकूटमेंट के लिए भी डाटा तैयार किया जाएगा। इस मेले में सेल्स व मार्केटिंग, डाटा एंटीऑपरेटर, अकाउंटेंट, केशियर, मशीन ऑपरेटर, टेक्सटाइल वर्कर व अन्य पदों के लिए उम्मीदवारो का चयन किया जाएगा। इस चयन प्रकिया में उम्मीदवारों को आसानी हो इसके लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को समीप के आईसेक्ट-एनएसडीसी सेंटर पर रिफ्रेशर कोर्स करवाया जाएगा जिससे उम्मीदवारों को भाग लेने वाली कंपनियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होगी। इस दौरान इंटरव्यू में सफलता के टिप्स भी दिए गए। इस मेले में राजकीय समन्वयक योगेश मिश्रा का विशेष सहयोग रहा एवं प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर शुजाअत शरिफ, अमित रूद्राकर एवं आस्था मिश्रा का विशेष योगदान रहा एवं मेले में अभिषेक तिवारी, राजललन सिंह, राखी श्रीवास एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहें।

  • आइसेक्ट ने लोगों को स्वरोजगार देकर उनके सपनों को साकार कियाः साव

    महतारी वंदन योजना सहित अनेक सरकारी योजनाओं में लोगों तक पैसा पहुंचाने का काम कर रहे आइसेक्ट के उद्यमी बिलासपुर। विकसित भारत में कौशल विकास, वित्तीय समावेशन एवं सामाजिक उद्यमिता की भूमिका में विषय पर दो दिवसीय कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। रविवार को कॉन्क्लेव का समापन हो गया। यह आयोजन आईसेक्ट एवं एनारसडीसी भारत सरकार द्वारा किया गया। दो दिनों तक आईसेक्ट के युवा उद्यमियों एवं कियोस्क संचालक को बैंकिंग और डिजिटल ट्रांजैक्शन में कार्य और इसमें संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारियां दी गई। प्रदेश भर के आइसेक्ट उद्यमी नई ऊर्जा से लबरेज होकर समर्थ भारत और विकसित भारत का संकल्प लिया।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि आज हर युवा सरकारी नौकरी करने के विषय में सोचता है। ऐसे समय में आइसेक्ट पिछले 5 वर्ष से भी अधिक समय से नाए उद्यमी तैयार कर उन्हें स्वरोजगार उपलब्ध करा रहा है। यह उद्यमी अपने साथ लोगों को जोड़कर रोजगार दे रहे हैं। सही मायने में मेहनत और क्षमता से लोगों के सपने को साकार कर रहा है। महतारी वंदन योजना सहित अनेक योजनाओं के माध्यम से सरकार का पैसा सुरक्षित जनता तक पहुंचाने में आप सभी महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। आज हमें विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए ऐसे ही कार्य की जरूरत है। इसके संस्थापक संतोष चौबे ने देश के करोड़ों युवाओं का सपना साकार किया है, जो रोजगार देने के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक आम जनता तक पहुंचा रहे हैं। वह एक आदर्श व्यक्ति हैं। सीवीआरयू में आयोजित दो दिवसीय कॉन्क्लेव का समापन कार्यक्रम में अतिथियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उद्योगों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में स्वागत भाषण आईसेक्ट के जोनल हेड शशिकांत वर्मा ने दिया। कार्यक्रम में डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता डॉ अरविंद तिवारी, नेशनल नेटवर्क मैनेजर राजेश पंडा, आईसेक्ट के स्टेट कोऑर्डिनेटर अब्दुल मसीद रायपुर, योगेश मिश्रा बिलासपुर सहित प्रदेश भर के आईसेक्ट से जुड़े उद्यमी एवं डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय के अधिकारी उपस्थित रहे। हर युवा को स्किल्ड होना होगाः रवि इस अवसर पर डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे ने कहा कि आज कोई भी देश बिना स्किल के प्रगति नहीं कर सकता, हर युवा को स्किल्ड होना होगा, तभी वह विकसित भारत में अपना व्यक्तिगत योगदान दे सकेगा। उन्होंने कहा कि मेरे सामने बैठे उद्यमी स्किल के संवाहक हैं और संतोष चौबे इसके सूत्रधार है। विकसित भारत के संकल्प के साथ बढ़ रहे: शुक्ला विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कहा कि हम विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। शिक्षा, संस्कृति तकनीक, ज्ञान परंपरा, खेल, शोध सहित सभी क्षेत्रों में विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को केंद्र मानकर विश्वविद्यालय कार्य कर रहा है। लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना संकल्पः सिद्धार्थ विशिष्ट अतिथि आइसेक्ट के वाइस प्रेसिडेंट डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आइसेक्ट ग्रुप शहरी क्षेत्र से अधिक ग्रामीण वनांचल और दूरस्थ क्षेत्रों में काम करना करता है। यही कारण है कि हम अंतिम व्यक्ति से सीधे जोड़कर उन्हें लाभ दे रहे हैं। लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना ही हमारा संकल्प है। 

  • Our College Infrastructure

    • PLACEMENT ASSISTANCE

      Training and Placement Cell is to guide students to choose right career and to give knowledge, skill, and aptitude and meet the manpower requirements of the Industry and society.As an organisation we have placed 3000+ students and many other are self employed. 

    • APPLY FOR A BRANCH

       Welcome are growing as Best Computer College chain all over India and Broad. Our services are affiliated from Government of India Authorities i.e Aisect, NSDC, MSDE, PMKVY, PMGDISSHA, CVRU, RNTU, Dr CV Raman University, and UP Government etc. Contact For Franchisees  all over INDIA at Block and District Level. 

    • FIND A BRANCH

       Computer Education Council has its franchisee network all over India and abroad. Now we have 500+ Branches across the county. To know more, find a branch nearer to you and avail more benefits. 

    • STUDY MATERIALS

       Computer Education Skill provides a better quality of Study Material for Computer Corses, NTT, Yoga, Vocational Courses. i.e Books, Bag, Diary, Pen, Practical File ete.One can also study online after getting registred with gramin shiksha.

    • OUR AFFILIATIONS

       We are registerd thorugh Govt of India Act 1860 and 1882. We are also affiliated with many Govt of India Authorities. i.e MHRD, MSDE, PMKVY, PMGDISHA, NIELIT etc and our certification is accepted all over india for various govt; and private jobs

    • FREQUENTLY ASKED QUESTIONS

       In this section-we have explained very clearily about gramin shiksha, its rules and regulation, Code of Conduct, Ethics ans values, mission and vision ete.If you still have any question or query- you can ask us directly by mailing at CARE.NALANDA@GMAIL.COM

    Browse Our Top Courses

    TALK TO THE EXPERTS PLEASE CALL NOW :+91 9450230544 ,+91 8858968851

    There are many ways to learn How do you want to study?

    • Study Online

    • Find a Branch

    • On-Demand Examination


    if you want to know about No.1 computer Institute No.1 education centre in India


    The true meaning of education is not merely a question of knowledge, but knowledge in action. When one receives education that is based on truth and eternal values, he will be able to achieve liberation.Nalanda College welcomes all the students to harness their capabilities and potential not only in academic skills but also in life values and vocational skills. Nalanda College strives to be a home away from home during the period of your stay and forever after. Click here apply now

    Nalanda College is established to harness and guide the productive capacity of youth by generating mass scale employment in the field of information technology through its wide spread national network & a wide range of employment oriented training programmes. Our aim is to grow rapidly by establishing a strong tradition of high quality, reliability and cost-effective software education with the ultimate aim of student satisfaction.


    Register your own Institute in India Franchise Training Center


    Nalanda College Solutions Point gives you opportunities to open your own computer training center. An online computer training institute business has huge demand in today's & tomorrow's society. Nalanda College It is one of the most growing businesses in the World state, country considering the huge number of computer institutes which are opening in our country. At this time Starting a computer center franchise can be the best profitable deal because of the huge demand for computer institutes. For when we are starting a computer center business it might be tough for you because your business might not go well or according to your strategy. If, you want to start your own computer education franchise that has got a good brand image. . So, if you are interested in a computer education franchise, you can choose Nalanda Colloge Solutions Point Group For more information, you can call 91 9450230544 ,+91 8858968851


    The Numbers Say it All Why Choose Us

    • 5595
      Trained & Certified
    • 8745
      Total Student
    • 150
      OUR BRANCHES
    • 108500
      Our Visitors

    OUR AFFILIATIONS